परियर में मकर संक्रांति पर कंबल वितरण व खिचड़ी भोज का कार्यक्रम संपन्न
परियर में मकर संक्रांति पर कंबल वितरण व खिचड़ी भोज का कार्यक्रम संपन्न
महेश राजपूत की रिपोर्ट
परियर | उन्नाव
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पौराणिक स्थल परियर में कंबल वितरण एवं खिचड़ी भोज का कार्यक्रम श्रद्धा व सेवा भाव के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत गौमाता की विधिवत पूजा-अर्चना कर उन्हें कंबल ओढ़ाकर की गई।
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य रागिनी अवस्थी, युवा जननेता विपिन अवस्थी तथा उनके सहयोगी भाईजी सतीश बाजपेई द्वारा परियर ग्राम पंचायत के मजरे बीबी खेड़ा, नया खेड़ा, सैदापुर एवं सुब्बा खेड़ा की लगभग पांच दर्जन महिलाओं एवं बुजुर्गों को खिचड़ी भोज में आमंत्रित किया गया। साथ ही ठंड से बचाव हेतु अपने निजी खर्च से कंबल क्रय कर जरूरतमंदों को वितरित किए गए।
कार्यक्रम में विपिन अवस्थी, भाईजी सतीश बाजपेई, वरिष्ठ पत्रकार अनिल पाण्डेय, अंकित पाण्डेय, महेश बाजपेई, दुर्गा, रामकुमार, सुरेश, बहादुर घसीटे सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन को लेकर ग्रामीणों में उत्साह रहा और आयोजकों के सामाजिक प्रयासों की सराहना की गई।
What's Your Reaction?