Unnao news बाढ़ पीडित किसान पर टूटा कुदरत का कहर
आकाशीय बिजली गिरने से किसान व तीन मवेशियों की मौत गांव में मचा कोहराम

उन्नाव। बाढ़ से जूझ रहे किसान परिवार पर बुधवार को कुदरत का कहर टूट पड़ा। सदर कोतवाली क्षेत्र के सुतिया तारा के पास आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान और उसके तीन मवेशियों की मौत हो गई। यह हादसा बाढ़ पीड़ितों के लिए मानो आसमान टूट पड़ना साबित हुआ।
हादसे की पूरी घटना
करीमाबाद निवासी गजराज (45) पुत्र मुन्ना बाढ़ से प्रभावित होकर अपने परिवार और मवेशियों संग सुरक्षित स्थान पर रह रहा था।
बुधवार शाम करीब चार बजे वह शिविर से निकलकर मवेशियों को चराने गया।अचानक तेज गर्जन के बीच आकाशीय बिजली गिरी और गजराज समेत तीन मवेशी मौके पर ही मारे गए।
गांव में हड़कंप
घटना की सूचना मिलते ही गांव में मानो आसमान सिर पर उठ गया।
मृतक के परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा।
ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ की त्रासदी के बीच यह हादसा उनके लिए आग में घी डालने जैसा रहा।
प्रशासन की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। लेखपाल मनोज तिवारी ने घटना की रिपोर्ट प्रासाशन को भेज दिया है
क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल, बाढ़ पीड़ितों में दहशत और आक्रोश व्याप्त है।
What's Your Reaction?






