Unnao murder पति ने क्यों की अपनी पत्नी का हत्या
घरेलू कलह से पति ने पत्नी को फावड़े से हमला कर मौक के घाट उतार दिया
अचलगंज थाना क्षेत्र के त्रिभुवनपुर गाँव में पत्नी की फावड़े से हत्या
उन्नाव जिला के अचलगंज थाना क्षेत्र के त्रिभुवनपुर गाँव में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। गांव निवासी होरीलाल ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी शांति देवी की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार पति–पत्नी के बीच काफी समय से मनमुटाव चल रहा था। विवाद बढ़ने पर शांति देवी मायके चली गई थी, लेकिन मंगलवार को वह वापस ससुराल लौटी थी। गुरुवार दोपहर वह खेत पर कार्य करने गई थी, तभी उसका पति भी वहाँ पहुँच गया। यहाँ दोनों के बीच फिर कहासुनी शुरू हो गई।
विवाद बढ़ने पर गुस्से में आए होरीलाल ने खेत में रखा फावड़ा उठाया और शांति देवी के सिर पर जोरदार वार कर दिया। भारी चोट लगने से वह मौके पर ही गिर पड़ी और उसकी तुरंत मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अचलगंज पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल किया गया फावड़ा बरामद कर लिया है। आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी राजेश पाठक ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?