Unnao accident ह्दय विदारक छह वर्ष की मासूम की गई जान
छह वर्ष की बच्ची को ट्रैक्टर ने कुचला। मौत

उन्नाव। ट्रैक्टर ने छह वर्षीय मासूम को कुचल दिया। मौके पर उसकी मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया। चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से भाग निकला।
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र कै उनवां निवासी सगीर की छह वर्ष की बेटी अलीना आसीवन थाना क्षेत्र के रसूलाबाद अपने ननिहाल है रह रही थी। 27 अप्रैल को अपनी नानी के साथ मांगलिक कार्यक्रम में सामिल होने जा रही थी। लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग कर मियागंज कस्बे में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल दिया। हादसे में अलीना की मौके पर मौत हो गई। नौनिहाल बच्ची की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने ट्रैक्टर पर आवस्यक कार्यवाही का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
What's Your Reaction?






